कोरोना वैक्सीन कहीं भी बने, यहां कारगर होगी : CCMB

कई देशों में कोरोनावायरस की वैक्सीन को लेकर ट्रायल चल रहे हैं. CSIR के CCMB ने दावा किया है कि दुनिया में कहीं भी अगर कोरोना की वैक्सीन बनती है तो वह भारत में पूरी तरह से कारगर होगी. देश में 24 वैक्सीन क्लिनिकल ट्रायल के पहले फेज में हैं. कई देशों के साथ-साथ भारत में भी वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल जारी है. बता दें कि देश में कोरोना मामलों की संख्या करीब 17 लाख हो चुकी है. अब तक 36 हजार से ज्यादा मरीजों की मौत हुई है.

from Videos https://ift.tt/3hXAqIs

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు