राजस्थान के राज्यपाल ने CM गहलोत को लिखी चिट्ठी

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रदेश में हो रही राजनीति से खुद को आहत बताया और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को चिट्ठी लिखी. उन्होंने लिखा, 'आपने (अशोक गहलोत) संवैधानिक अनुरोध और होने वाले निर्णय को राजनीतिक रंग दिया. इससे मैं दुखी और आहत हूं.' राज्यपाल ने पत्र में राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर भी गहलोत सरकार पर सवाल उठाए. बता दें कि मुख्यमंत्री शुक्रवार को अपने समर्थक विधायकों के साथ राजभवन पहुंचे थे. वहां विधायकों ने जमकर नारेबाजी की थी.

from Videos https://ift.tt/2OQRG5w

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे