राम मंदिर निर्माण की कवायद तेज, PM मोदी करेंगे भूमि पूजन!

अयोध्या में भगवान राम के मंदिर निर्माण की कवायद तेज हो गई है. मंदिर के भूमि पूजन के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को 3 या 5 अगस्त को आमंत्रित किया गया है. मंदिर पहले से काफी बड़ा बनाया जाएगा. यह जानकारी अयोध्या में रामजन्मभूमि कार्यक्षेत्र ट्रस्ट की बैठक के बाद मीडिया को दी गई. ट्रस्ट की मीटिंग करीब ढाई घंटे चली थी. बता दें कि अभी मंदिर परिसर में जमीन को बराबर करने और पैमाइश का काम चल रहा है. पीएम मोदी द्वारा भूमि पूजन के बाद मंदिर निर्माण का काम शुरू होगा.

from Videos https://ift.tt/2ZGTa8N

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे