परीक्षाओं के खिलाफ SC में युवा सेना की याचिका

कोरोना संकट की वजह से बहुत से काम ठप पड़ चुके हैं, जिसमें विश्वविद्यालयों में होने वाली परीक्षाएं भी हैं, हालांकि UGC ने यूनिवर्सिटीज़ से फाइनल ईयर के एग्जाम कराने के लिए कहा है. UGC ने कहा है कि साल के आखिर में अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षाएं करवाई जाएंगी लेकिन अब छात्र UGC के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं. इसी कड़ी में शिवसेना की यूथ विंग युवा सेना ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की है और परीक्षाएं न कराने की गुहार लगाई है.

from Videos https://ift.tt/3hhVdGq

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे