राजस्थान के सियासी संकट पर आज SC में सुनवाई

राजस्थान के सियासी संकट पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. 11 बजे सुनवाई शुरू होगी. हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ स्पीकर सीपी जोशी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट के तीन जजों की बेंच सुनवाई करेगी. सुप्रीम कोर्ट ने इससे पहले सुनवाई में कहा था कि वह बड़े कानूनी मुद्दे पर विचार करेगा कि क्या हाईकोर्ट स्पीकर की शक्तियों में हस्तक्षेप कर सकता है. क्या पार्टी के भीतर रहकर असहमति की आवाज उठाने वालों को अयोग्य करार देकर उसकी आवाज को दबाया जा सकता है.

from Videos https://ift.tt/2ZZUpQC

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे