मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में बाढ़-बारिश से 14 की मौत

मध्य प्रदेश के 12 जिले भारी बारिश के बाद से बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. बारिश और बाढ़ के चलते पिछले 24 घंटों में 14 लोगों की मौत हो गई. बाढ़ की वजह से राज्य के 450 से ज्यादा गांवों से लोगों को विस्थापित होना पड़ा है. बारिश की वजह से राज्य की दो हाई-कैपिसिटी ब्रिज गिर चुके हैं. जलस्तर बढ़ने से कई नदियां उफान पर हैं. NDRF के साथ-साथ वायुसेना भी प्रभावित जिलों में लोगों की मदद को आगे आई है.

from Videos https://ift.tt/2YMwAKW

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे