भारत में कोरोनावायरस से 63 हजार से ज्यादा मौतें
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 35,42,733 हो गई है. 27,13,933 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं और अब तक 63,498 लोगों की जान गई है. लगातार 26 दिनों से भारत में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में (शनिवार सुबह 8 बजे से लेकर रविवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 78,761 नए मामले सामने आए हैं. यह एक दिन में सामने आने वाले आंकड़ों की अभी तक की सबसे बड़ी संख्या है. इस दौरान देश में 948 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है.
from Videos https://ift.tt/3lyjaw4
from Videos https://ift.tt/3lyjaw4
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి