देश प्रदेश: लालू यादव से मिलने पहुंचे तेज प्रताप, समर्थकों को टिकट देने की हुई बात?
लालू प्रसाद (lalu yadav) से मिलने के लिए उनके बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap yadav) रांची पहुंचे, तेजस्वी के बाद तेज प्रताप की लालू से मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों कयास लगना शुरू हो गए है. कहा जा रहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिहाज से ये मीटिंग बेहद अहम है. माना जा रहा है कि अपने समर्थकों को टिकट देने की बात को तेज प्रताप ने अपने पिता लालू यादव के सामने रखा होगा. लालू यादव से मिलने से पहले तेज प्रताप का कोरोना टेस्ट भी कराया गया था और उनकी रिपोर्ट नेगिटिव आई थी.
from Videos https://ift.tt/31AAvfR
from Videos https://ift.tt/31AAvfR
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి