देश प्रदेश : बस अगवा मामले में मुठभेड़, एक आरोपी को लगी गोली

आगरा से बस अगवा मामले के आरोपियों के साथ पुलिस के एनकाउंटर की खबर मिल रही है. बताया जा रहा है कि एक बदमाश के पैर में गोली लगी है. एक आरोपी फरार हो गया है. बता दें कि कथित तौर पर मंगलवार रात कुछ बदमाशों ने 34 यात्रियों समेत बीच सड़क से एक बस को अगवा कर लिया था. बाद में यात्रियों को उतारकर आरोपी बस लेकर वहां से फरार हो गए थे. मुसाफिरों समेत बस अगवा हो जाने से हंगामा हो गया था.

from Videos https://ift.tt/327Sut1

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे