संसद सत्र के लिए कांग्रेस ने बनाई कमेटी, शशि थरूर-मनीष तिवारी को जगह नहीं

कांग्रेस (Congress Party) ने संसद के मॉनसून सत्र (Monsoon Session) को लेकर पार्टी में समन्वय और रणनीति बनाने को लेकर लोकसभा और राज्यसभा के पांच-पांच सदस्यों की कमेटी बनाई है. लोकसभा के लिए बनाई गई कमेटी में अधीर रंजन चौधरी, के सुरेश, गौरव गोगोई, रवनीत सिंह बिट्टू और मणिकम टैगोर को शामिल किया गया है. वहीं मनीष तिवारी और शशि थरूर की अनदेखी करते हुए गौरव गोगोई को लोकसभा में कांग्रेस का उपनेता बनाया गया है.

from Videos https://ift.tt/2YELAdM

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

At Kumbh Mela, These Children Are Learning Vedas; Have Views On Politics Too