देश प्रदेश: सरयू का जलस्तर बढ़ने से कई इलाकों में बाढ़, लोग परेशान
यूपी के अयोध्या (Ayodhya) में सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने से कई इलाके पानी में डूब गए हैं. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शरण लेनी पड़ रही है. लोगों का कहना है कि कई वर्षों बाद यहां पर ऐसी बाढ़ आई है. पहले पानी आता था लेकिन दो-तीन दिनों में निकल जाता था. लेकिन इस बार यह दो तीन महीनों के बाद भी नहीं निकला है. सरकार की ओर से यहां राहत सामग्री बांटी जा रही है.
from Videos https://ift.tt/2CRenUV
from Videos https://ift.tt/2CRenUV
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి