देश प्रदेश: सरयू का जलस्तर बढ़ने से कई इलाकों में बाढ़, लोग परेशान

यूपी के अयोध्या (Ayodhya) में सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने से कई इलाके पानी में डूब गए हैं. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शरण लेनी पड़ रही है. लोगों का कहना है कि कई वर्षों बाद यहां पर ऐसी बाढ़ आई है. पहले पानी आता था लेकिन दो-तीन दिनों में निकल जाता था. लेकिन इस बार यह दो तीन महीनों के बाद भी नहीं निकला है. सरकार की ओर से यहां राहत सामग्री बांटी जा रही है.

from Videos https://ift.tt/2CRenUV

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे