आगरा में महिला डॉक्टर की हत्या, पुलिस हिरासत में आरोपी

उत्तर प्रदेश के आगरा में बुधवार की सुबह को 25 साल की एक मेडिकल छात्रा का शव उसके कॉलेज से कुछ किलोमीटर दूर बरामद किया गया है. छात्रा का शव थाना डौकी के बमरौली कटारा के पास बरामद किया गया है. छात्रा मूल रूप से दिल्ली के शिवपुरी की रहने वाली थी. उसके शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं. परिवार की ओर से पुलिस में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया गया था कि वो मंगलवार से लापता चल रही थी. रिपोर्ट दर्ज कराने के कुछ घंटों बाद ही उसका शव बरामद किया गया है. परिजनों ने जालौन में तैनात एक डॉक्टर पर छात्रा को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को हिरासत में ले लिया है.

from Videos https://ift.tt/2Yhsl9T

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे