रायबरेली में हिरासत में लिए गए युवक की मौत पर हंगामा

उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं. लगभग हर रोज अपराध की खबरें देखने-सुनने को मिल रही हैं. अब ताजा मामला रायबरेली का है, जहां एक 19 साल के युवक की मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि युवक की मौत पुलिस हिरासत में हुई है. युवक को हिरासत में लेकर टॉर्चर किया गया था, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. युवक की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया. दूसरी ओर पुलिस ने परिवार के आरोपों से इंकार किया है.

from Videos https://ift.tt/31HCyP5

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे