CBI ने रिया चक्रवर्ती को भेजा समन

सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में CBI तेजी से जांच कर रही है. इसी सिलसिले में CBI की टीम वॉटर स्टोन रिजॉर्ट पहुंची. बताया ये जाता है कि बीमारी के दौरान सुशांत इसी रिजॉर्ट में रुके थे. रिया चक्रवर्ती उन्हें वहां लेकर गई थीं. आज भी सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को DRDO गेस्ट हाउस बुलाया गया है. CBI की टीम यहीं ठहरी है. जांच एजेंसी उनसे एक बार फिर पूछताछ करेगी. रिया और उनके पिता को CBI ने समन भेजा है.

from Videos https://ift.tt/3gwjgAF

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे