GST के बकाए को लेकर आज होगी बैठक

जीएसटी मुआवजे को लेकर जो विवाद है, उसपर आज बैठक होनी है. गैर-बीजेपी शासित राज्यों के जीएसटी इंचार्ज की यह बैठक है. आज दोपहर तीन बजे यह मीटिंग ऑनलाइन शुरू होगी. यह मामला राज्यों को हो रहे नुकसान की भरपाई से जुड़ा है. केंद्र द्वारा पांच साल तक भरपाई का नियम है. राज्यों की केंद्र सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द उनका बकाया चुकाया जाए.

from Videos https://ift.tt/2QGhUsw

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे