NEET-JEE पर शिक्षा मंत्री ने कहा, 'हमने दो बार परीक्षा टाली'
नीट और जेईई (NEET-JEE) परीक्षा को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल का कहना है कि छात्रों और अभिवावकों का दबाव था ये परीक्षाएं करवाने को लेकर, इसीलिए ये परीक्षाएं करवाई जा रही हैं. शिक्षा मंत्री ने कहा कि अभिवावक इतना परेशान थे कि बच्चा कब तक पढ़ता रहेगा? शिक्षा मंत्री ने कहा कि हमने दो बार परीक्षा टाली है. हमारे पास 450 बच्चों का आवेदन आया सेंटर बदलवाने के लिए.
from Videos https://ift.tt/2CXGTnJ
from Videos https://ift.tt/2CXGTnJ
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి