यूपी: बलिया में SDM ने मास्क ना लगाने पर बरसाई लाठियां

मास्क ना लगाने पर आपको बुरी तरह से पीटा जा सकता है, ये यूपी के बलिया (BALIA) में दिखाई दिया है. बलिया के बेलथरा रोड तहसील में एसडीएम मास्क की चेकिंग कर रहे थे और जो भी बिना मास्क के नजर आया उसकी पिटाई शुरू कर दी. एसडीएम ने एक शख्स की इतनी पिटाई कर दी कि उसका हाथ फट गया. मामला डीएम तक पहुंचा तो कहा गया कि मामले की जांच कराएंगे लेकिन अब एसडीएम को निलंबित कर दिया गया है.

from Videos https://ift.tt/3hm6aac

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे