भिवंडी में हुए इमारत हादसे में अब तक 17 लोगों की मौत

महाराष्ट्र के भिवंडी नगर में सोमवार तड़के तीन मंजिला एक इमारत के गिर जाने से बच्चों सहित 17 व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि चार वर्षीय बच्चे सहित करीब दो दर्जन लोगों को मलबे से निकाला जा चुका है, आशंका है कि मलबे में अभी कुछ और लोग दबे हो सकते हैं. पुलिस ने बताया कि 43 वर्ष पुरानी झिलानी इमारत गिरी और हादसे में मरने वालों में दो साल का बच्चा भी शामिल है. इस बीच, इमारत गिरने के मामले में नगर निकाय के दो अधिकारियों को निलंबित किया गया है जबकि इमारत के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

from Videos https://ift.tt/3iS9hqZ

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे