मंच पर बैठने वाले 4 लोगों में शामिल थे जसवंत सिंह : यशवंत सिन्हा
पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह का आज निधन हो गया. वह काफी समय से बीमार थे. उनके निधन पर पूर्व वित्त मंत्री व उनके साथ काम कर चुके यशवंत सिन्हा ने कहा, 'मुझे अफसोस है इस बात का कि अब वो हमारे बीच नहीं रहे. आप जानते हैं कि किन परिस्थितियों में वो कोमा में गए और आज उनका निधन हो गया. वाजपेयी सरकार और बीजेपी, दोनों जगह उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. मुझे याद है जब मैंने 1993 में बीजेपी जॉइन की थी तो उस समय चार लोग जो मंच पर बैठते थे, उसमें अटल जी थे, आडवाणी जी थे, राजमाता थीं और चौथे थे जसवंत सिंह.'
from Videos https://ift.tt/2G3mSOb
from Videos https://ift.tt/2G3mSOb
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి