'अनलॉक 5' में 15 अक्टूबर से खुलेंगे सिनेमाघर
कोरोनावायरस की वजह से देश में लगाए गए लॉकडाउन के बाद गृह मंत्रालय द्वारा अनलॉक करने की प्रक्रिया के पांचवें चरण की गाइडलाइन जारी कर दी गई है. Unlock 5 के अंतर्गत, 1 अक्टूबर से 50 फीसदी क्षमता के साथ सिनेमाघर, थियेटर और मल्टीप्लेक्स को खोलने की इजाजत दे दी गई है. इसके साथ ही बिजनेस-टू-बिजनेस एक्जिबिशन को भी गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के साथ परमिट दे दिया गया है. वहीं, यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री द्वारा अनुमति के बाद स्पोर्ट्सपर्सन के लिए स्विमिंग पूल खोला जा सकता है. हालांकि, आम लोगों के लिए अभी स्विमिंग पूल बंद रखा गया है.
from Videos https://ift.tt/34hBRMs
from Videos https://ift.tt/34hBRMs
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి