कर्नाटक में हर रोज 8000 से ज्यादा कोरोना केस

कर्नाटक में कोरोनावायरस के हर दिन 8 से 10 हजार मामले सामने आ रहे हैं, इनमें एक तिहाई मामले अकेले बेंगलुरु से सामने आ रहे हैं. राज्य के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और स्वास्थ्य मंत्री श्रीरामुलू एक कार्यक्रम में पहुंचे थे, जहां सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाई गईं. बता दें कि येदियुरप्पा कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद एक बार फिर वह लोगों से घिरे नजर आए.

from Videos https://ift.tt/35LNPk1

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे