मुंबई में लगातार 9 घंटे मूसलाधार बारिश, जन जीवन अस्त-व्यस्त
मंगलवार देर रात मुंबई के कई हिस्सों में भारी बारिश के बाद लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है, सड़कों पर जगह जगह पानी भर गया है. सयान और गोरेगांव में खासे जल जमाव की स्थिति पैदा हो गई है. सयान रेलवे स्टेशन पर कुछ यात्री जलजमाव के कारण फंस गए थे. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, उपनगरीय मुंबई में मंगलवार को 23.4 मिमी की बारिश देखी गई, जोकि सामान्य से 129 फीसदी ज्यादा है. मौसम विभाग ने आज भी मुंबई में भारी बारिश का अनुमान जताया है.
from Videos https://ift.tt/2Hqg5P1
from Videos https://ift.tt/2Hqg5P1
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి