सुशांत सिंह मामले में AIIMS के डॉक्टरों के पैनल ने CBI को सौंपी रिपोर्ट

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में एम्स के मेडिकल पैनल (AIIMS Medical Penal) ने अपनी रिपोर्ट सीबीआई को सौंप दी है, सूत्रों ने एनडीटीवी को ये जानकारी दी है. डॉ सुधीर गुप्ता की अध्यक्षता वाले पैनल का गठन केंद्रीय जांच ब्यूरो के अनुरोध पर किया गया था ताकि पोस्टमार्टम और विसरा रिपोर्ट का अध्ययन किया जा सके. सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया, "आज एक विस्तृत बैठक हुई, जिसके दौरान एम्स के डॉक्टरों के पैनल ने सीबीआई को अपने निर्णायक निष्कर्ष सौंपे." सूत्रों ने कहा है कि एम्स पैनल के निष्कर्षों को इस मामले में एक विशेषज्ञ की राय के रूप में लिया जाएगा और डॉक्टर अभियोजन पक्ष के गवाह होंगे.

from Videos https://ift.tt/2S7z2YL

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे