बिहार विधानसभा चुनाव: सीट बंटवारे को लेकर BJP और LJP में चर्चा

बिहार में चुनावों की तारीखों के ऐलान के साथ ही सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने की तैयारियां तेज हो गई हैं. लोक जनशक्ति पार्टी, बिहार में ज्यादा सीटों को लेकर दबाव बना रही है. सीटों के बंटवारे को लेकर एलजेपी और बीजेपी में चर्चा चल रहा है, सूत्रों के अनुसार एलजेपी 42 विधानसभा सीटें चाहती है. या फिर 32 सीटें, दो एमएलसी और यूपी से एक राज्य सभा सीट दी जाए. बीजेपी की ओर से फिलहाल 27 सीटों और दो एमएलसी की पेशकश की गई. ज्यादा जानकारी दे रहे हैं अखिलेश शर्मा.

from Videos https://ift.tt/2HEIgtE

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे