BJP में नए चेहरों की एंट्री, PM मोदी ने दी बधाई

भारतीय जनता पार्टी (BJP) में बड़ा फेरबदल हुआ है. राम माधव, मुरलीधर राव, अनिल जैन और सरोज पांडे को महासचिव पद से हटा दिया गया है. राधामोहन सिंह, मुकल रॉय, रेखा वर्मा, अन्नपूर्णा देवी, भारती बेन, तेजस्वी सूर्या समेत कई नए चेहरों को संगठन में जगह दी गई है. नए पदाधिकारियों के ऐलान के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि नई टीम को शुभकामनाएं और बधाई. मुझे भरोसा है कि सभी लोग निस्वार्थ और पूरी प्रतिबद्धता से भारत की जनता की सेवा करने की पार्टी की गौरवशाली परम्परा को आगे बढ़ाएंगे. उम्मीद है कि सभी लोग गरीब और हाशिए पर पड़े लोगों को सशक्त बनाने के लिए काम करेंगे.

from Videos https://ift.tt/3cy1AEl

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे