पंजाब में जारी है कृषि बिलों का विरोध, किसानों ने किया प्रदर्शन
कृषि बिलों के खिलाफ किसानों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है, जो अब सड़कों पर भी नजर आने लगा है. पंजाब के विधायक और पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू भी किसानों के पक्ष में सड़कों पर उतर आए हैं. वहीं अकाली दल ने भी लुधियाना में किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर रैली निकाली. दूसरी ओर किसानों ने इन बिलों के विरोध में आज से 'रेल रोको' आंदोलन शुरू करने का फैसला किया है.
from Videos https://ift.tt/36fy319
from Videos https://ift.tt/36fy319
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి