आज देशभर में किसानों ने बुलाया 'भारत बंद'
कृषि बिल के खिलाफ आज कई किसान संगठनों ने 'भारत बंद' बुलाया है. कई ट्रेड यूनियनों ने भी भारत बंद का समर्थन किया है. भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष राकेश टिकैत ने कहा है कि कृषि बिल के खिलाफ 100 से ज्यादा किसान संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि जिले, गांव और हाईवे पर चक्काजाम किया जाएगा. संगठनों ने स्थानीय दुकानदारों से बंद को सफल बनाने की अपील की है.
from Videos https://ift.tt/3kQ0h6D
from Videos https://ift.tt/3kQ0h6D
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి