आज देशभर में किसानों ने बुलाया 'भारत बंद'

कृषि बिल के खिलाफ आज कई किसान संगठनों ने 'भारत बंद' बुलाया है. कई ट्रेड यूनियनों ने भी भारत बंद का समर्थन किया है. भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष राकेश टिकैत ने कहा है कि कृषि बिल के खिलाफ 100 से ज्यादा किसान संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि जिले, गांव और हाईवे पर चक्काजाम किया जाएगा. संगठनों ने स्थानीय दुकानदारों से बंद को सफल बनाने की अपील की है.

from Videos https://ift.tt/3kQ0h6D

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे