बिहार का चुनावी दंगल, क्या बना रहेगा साथियों का साथ

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है लेकिन NDA में सीटों के बंटवारे पर अभी तक कोई सहमति नहीं बन पाई है और न ही महागठबंधन में ऐसा हुआ है. NDA से चिराग पासवान के बाहर होने की बात कही जा रही है, हालांकि CM नीतीश कुमार ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि चिराग NDA में रहेंगे कि नहीं रहेंगे, यह उनका मुद्दा नहीं, बीजेपी को उनका भविष्य तय करना है. वहीं दूसरी ओर उपेंद्र कुशवाहा महागठबंधन से अलग हो गए हैं.

from Videos https://ift.tt/305Rl4Y

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे