पंजाब-हरियाणा में कृषि बिल के विरोध में प्रदर्शन

किसान बिल को लेकर कई राज्यों के किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. पंजाब और हरियाणा के किसान खासकर इस बिल के विरोध में हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किसानों पर से मामले वापस ले लिए हैं और उनसे अपील की है कि किसान हाईवे को ब्लॉक न करें. बता दें कि बादल गांव के 65 वर्षीय किसान प्रीतम सिंह ने विधेयकों के विरोध में जहर खा लिया था. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. जिसके बाद किसान और आक्रोशित हो गए.

from Videos https://ift.tt/364FQPh

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे