'विश्वसनीयता के संकट' का सामना कर रहा संयुक्त राष्ट्र : प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कहा कि व्यापक सुधारों के बिना संयुक्त राष्ट्र (United Nations) 'विश्वसनीयता के संकट' का सामना कर रहा है. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि दुनिया को एक सुधारवादी बहुपक्षीय मंच की जरूरत है, जो कि आज की हकीकत को दर्शाता हो, सभी हितधारकों को आवाज उठाने का मौका दे, समकालीन चुनौतियों का समाधान करता हो और मानव कल्याण पर ध्यान दे. संयुक्त राष्ट्र की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए आम सभा की उच्च स्तरीय बैठक को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "हम पुराने ढांचे या व्यवस्था के साथ आज की चुनौतियों का सामना नहीं कर सकते. व्यापक सुधारों के अभाव में संयुक्त राष्ट्र (UN) को विश्वास के संकट का सामना करना पड़ रहा है."

from Videos https://ift.tt/33MoW4V

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे