टूर्नामेंट के इतिहास का टाई होने वाला सबसे बड़ा स्कोर
बैंगलोर (RCB) ने सुपरओवर (IPL Super Over) में मुंबई इंडियंस (MI) को हरा दिया. सुपरओवर में मुंबई ने 7 रन बनाए थे जिसे विराट और एबी ने मिलकर बना दिया. इस तरह से सांस रोक देने वाले मुकाबले में बैंगलोर की टीम ने बाजी मारी, आईपीएल 2020 का यह दूसरा सुपरओवर था. (IPL Super Over). इससे पहले किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) और ईशान किशन (Ishan Kishan) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर मैच को टाई करा दिया.जिसके कारण फैसला सुपरओवर से हुआ. मुंबई की पारी के आखिरी ओवर में ईशान किशन 99 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं पोलार्ड 24 गेंद पर 60 रन बनाकर मैच को टाई कराने में अहम भूमिका निभाई. आखिरी गेंद पर मुंबई को 5 रन की दरकार थी ऐसे में पोलार्ड ने चौका जमाकर मैच को टाई कर दिया. दोनों ने मिलकर आखिरी ओवरों में रनों की बरसात कर दी. आखिरी 6 गेंद पर मुंबई को 19 रनों की दरकार थी.आरसीबी की ओर से एडम जैम्पा, वाशिंगटन सुंदर और चहल को 1-1 विकेट मिला तो वहीं इसुरु उड़ाना को 2 विकेट मिला.
from Videos https://ift.tt/3ikLCid
from Videos https://ift.tt/3ikLCid
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి