छत्तीसगढ़ में बिना मास्क के कोरोना वॉरियर्स

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोनावायरस का खतरा बढ़ रहा है. वहीं राज्य में संसाधनों की कमी का मामला भी सामने आया है. हैरानी की बात यह है कि जिन योद्धाओं के बल पर इस लड़ाई को जीतने की बात कही जा रही है, राजधानी रायपुर के सबसे बड़े अस्पताल में उनके लिए नए मास्क तक नहीं हैं. अस्पताल में पुराने मास्क को सुखाया जा रहा है. ग्लव्स को दोबारा इस्तेमाल किया जा रहा है.

from Videos https://ift.tt/3mSea5P

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे