राजस्थान: डूंगरपुर में बंद हाईवे खुला, शिक्षक भर्ती को लेकर हुआ था हंगामा

राजस्थान के हिंसा प्रभावित डूंगरपुर जिले में रविवार को प्रर्शनकारियों के प्रतिनिधिमंडल और जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के बीच हुई सकारात्मक बैठक के बाद तनावग्रस्त क्षेत्र में स्थिति में सुधार हुआ और बृहस्पतिवार से बंद उदयपुर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग आवागमन के लिये खोल दिया गया. पुलिस ने बताया कि शनिवार की शाम उपद्रवियों द्वारा की जा रही हिंसक घटनाओं में जानमाल की रक्षा के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा एवं गोलियां चलानी पड़ी. इसमें दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई एवं दो व्यक्ति घायल हो गए. घायल दोनों व्यक्तियों की स्थिति खतरे से बाहर है. प्रदर्शनकारी मांग कर रहे थे कि 1,167 खाली सामान्य कोटे की सीटें अनुसूचित जनजाति (एसटी) श्रेणी से भरी जाये.

from Videos https://ift.tt/343Kevd

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे