पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह का निधन

पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह का आज (रविवार) सुबह निधन हो गया. जसवंत सिंह 82 साल के थे. वह करीब 6 साल से कोमा में थे. अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में उन्होंने कई अहम मंत्रालयों को संभाला था. वह वित्त, रक्षा और विदेश मंत्रालयों के प्रभारी रहे थे. 2014 में उन्होंने बीजेपी छोड़ निर्दलीय चुनाव लड़ा था. जसवंत सिंह के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत राजनीति जगत की कई हस्तियों ने दुख जताया है.

from Videos https://ift.tt/2S0JTDE

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे