राज्यसभा में आज भी सात बिल हैं लिस्टेड
राज्यसभा की कार्यवाही में आज सात विधेयकों को लिया जाएगा. जिसमें 3 लेबर कोड बिल के अलावा विदेशी अंशदान (विनियमन) संशोधन विधेयक 2020, क्वालिफाइड फाइनेंशियल कॉन्ट्रैक्ट्स बिल 2020 और जम्मू कश्मीर आधिकारिक भाषा बिल शामिल हैं. वहीं दूसरी तरफ विपक्ष ने सदन के बहिष्कार का फैसला लिया है. विपक्ष ने अपनी तीन मांगों के साथ यह ऐलान किया है कि वह तब तक सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं होंगे जब तक उनकी इन मांगों को नहीं मान लिया जाता है.
from Videos https://ift.tt/3iWA7OK
from Videos https://ift.tt/3iWA7OK
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి