आज राज्यसभा में पेश किया जाएगा विवादित कृषि बिल

तीन कृषि विधेयकों को लेकर किसानों का विरोध जारी है. कई राज्यों के किसान इन बिलों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. लोकसभा में पारित होने के बाद शिरोमणि अकाली दल के कोटे से केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने इस्तीफा दे दिया था लेकिन सरकार अपने रुख पर कायम रही. वह इन विधेयकों को किसानों के हित में बता रही है. इस बीच आज (रविवार) इन्हें राज्यसभा में पेश किया जाएगा.

from Videos https://ift.tt/2Eg5hBF

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे