मुंबई में बसों के लिए लंबी कतार, लोगों की मांग- शुरू हो ट्रेन
मुंबई से सटे डोंबिवली में लोगों को लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ रहा है. वह बस का इंतजार कर रहे हैं. ट्रेनों के बंद होने से लोगों के पास बसों का ही सहारा है. इसकी वजह से उनके सफर का समय भी बढ़ गया है. लोगों की मांग है कि बसों की संख्या बढ़ाई जाए, साथ ही उन्हें ट्रेनों में जाने दिया जाए. इस दौरान वहां पर सोशल डिस्टेसिंग के नियमों को भी लोग अनदेखा करते दिखे.
from Videos https://ift.tt/306sHRA
from Videos https://ift.tt/306sHRA
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి