CBI ने अब तक हत्या का केस क्यों नहीं दर्ज किया : विकास सिंह

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में CBI जांच कर रही है. इस केस में सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूछा कि CBI ने हत्या का केस दर्ज क्यों नहीं किया. उन्होंने कहा कि इस केस में CBI के जांच करने के तरीकों को लेकर उनके मन में कई सवाल हैं. AIIMS के डॉक्टर ने उनसे कहा है कि यह 200 प्रतिशत हत्या का मामला है, यह आत्महत्या हो ही नहीं सकता.

from Videos https://ift.tt/3mRRClV

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे