कृषि बिल को लेकर दबाव में दुष्यंत चौटाला की JJP

शिरोमणि अकाली दल के कोटे से केंद्र सरकार में मंत्री हरसिमरत कौर बादल किसान बिल के विरोध में इस्तीफा दे चुकी हैं. हरसिमरत के इस्तीफे के बाद दुष्यंत चौटाला की पार्टी जननायक जनता पार्टी पर भी दबाव बढ़ रहा है. JJP हरियाणा में बीजेपी की सहयोगी पार्टी है. हालांकि JJP ने किसान बिल का समर्थन किया है. पार्टी नेताओं ने कहा कि वह किसानों से मिलकर उनके संदेह को दूर करेंगे.

from Videos https://ift.tt/3mAUfIE

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे