MP में ऑक्सीजन की किल्लत, कहीं सिलेंडर नहीं तो कहीं दाम डबल

मध्य प्रदेश में ऑक्सीजन की किल्लत हो गई है. NDTV ने जब ऑक्सीजन की कमी पर राज्य सरकार से सवाल पूछा तो इसकी कमी को स्वीकारते हुए बताया कि केंद्र सरकार 50 टन ऑक्सीजन देगी, लिहाजा अब ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं होगी. मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कहीं ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं है तो कहीं दाम दोगुने हो चुके हैं. हाल ही में CM शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से फोन पर बात की थी.

from Videos https://ift.tt/332NTKu

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे