सूरत के ONGC प्लांट में धमाकों के बाद लगी आग

गुजरात के सूरत में हजीरा स्थित ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) के प्लांट में आज (गुरुवार) तड़के आग लग गई. गैस प्लांट में एक के बाद एक कई धमाके हुए. दमकलकर्मियों की कई टीम मौके पर हैं. आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं. मिल रही जानकारी के अनुसार, फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. चश्मदीदों ने बताया कि धमाके इतनी तेज थे कि 10 किलोमीटर दूर तक इनकी आवाज सुनाई दी थी. एहतियात के तौर पर सभी टर्मिनल को बंद कर दिया गया है.

from Videos https://ift.tt/3cpkhtE

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे