सूरत के ONGC प्लांट में धमाकों के बाद लगी आग
गुजरात के सूरत में हजीरा स्थित ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) के प्लांट में आज (गुरुवार) तड़के आग लग गई. गैस प्लांट में एक के बाद एक कई धमाके हुए. दमकलकर्मियों की कई टीम मौके पर हैं. आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं. मिल रही जानकारी के अनुसार, फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. चश्मदीदों ने बताया कि धमाके इतनी तेज थे कि 10 किलोमीटर दूर तक इनकी आवाज सुनाई दी थी. एहतियात के तौर पर सभी टर्मिनल को बंद कर दिया गया है.
from Videos https://ift.tt/3cpkhtE
from Videos https://ift.tt/3cpkhtE
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి