आसान नहीं था PM मोदी की चिट्ठियों का अनुवाद : भावना सोमैया
मशहूर फिल्म पत्रकार भावना सोमैया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपनी मां को गुजराती में लिखी चिट्ठियों का अंग्रेजी में अनुवाद किया है. इस किताब को 'लेटर्स टू मदर' नाम दिया गया है. भावना सोमैया ने इस बारे में कहा, 'पहले लगा कि ये मेरे बस की बात नहीं है. फिर मैं इसे लिखती गई. अनुवाद के दौरान मैंने अपने दोस्त की भी मदद ली. बहुत बार लगा कि ये मैं क्यों कर रही हूं, इसे कोई नहीं पढ़ेगा लेकिन आज इस किताब को देखकर लगता है कि क्या ये मैंने ही किया है.'
from Videos https://ift.tt/2FKStUl
from Videos https://ift.tt/2FKStUl
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి