UP के बलरामपुर में गैंगरेप, पीड़िता के हाथ-पैर तोड़ने का भी आरोप
उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक दलित लड़की से गैंगरेप और उसकी निर्मम हत्या को लेकर देश में आक्रोश व्याप्त है. इसी बीच, इसी तरह का एक और मामला राज्य के बलरामपुर जिले से सामने आया है. हाथरस से करीब 500 किमी की दूरी पर 22 वर्षीय दलित युवती के साथ भी दरिंदों ने गैंगरेप किया फिर उसकी बुरी तरह से और पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई. यह वाकया मंगलवार (29 सितंबर) की शाम का है. युवती की मौत उस वक्त हो गई, जब उसे इलाज के लिए लखनऊ अस्पताल लाया जा रहा था.
from Videos https://ift.tt/2GoKJb2
from Videos https://ift.tt/2GoKJb2
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి