प्याज ने फिर निकाले आंसू, कई राज्यों में दाम 100 रुपये पार

दिल्ली में प्याज 80 से 100 रुपये किलो बिक रहा है. देश के अन्य राज्यों में भी यही हाल देखने को मिल रहा है. प्याज के व्यापारियों का कहना है कि बारिश की वजह से महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में प्याज की फसल खराब हुई है, जिसकी वजह से इसकी कीमतों में उछाल है. केरल में प्याज 100 से 120 रुपये, चंडीगढ़ में 90 से 110 रुपये और मुंबई में 80 से 90 रुपये प्रति किलो बिक रही है.

from Videos https://ift.tt/2HrHW1c

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे