मुफ्त हनीमून ने भिजवाया जेल, कतर में दंपति को 10 साल की सजा
मुफ्त हनीमून के लालच में भारत से कतर गया एक दंपत्ति ड्रग्स तस्करी के आरोप में इस कदर फंसा की, वहां 10 साल की सजा हो गई. फंसाने वाला भी कोई गैर नहीं बल्कि उनकी अपनी बुआ थीं. माणिक चंद जर्दा बताकर एक बैग उन्हें साथ ले जाने को कहा, जिसमें 4 किलो हशीश छुपाकर रखी गई थी. नतीजा 6 जुलाई, 2019 को कतर हवाई अड्डे पर उतरते ही दोनों पकड़े गए लेकिन अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की जांच में जब सच सामने आ गया है, तो एनसीबी दोनों को छुड़ाने की मुहिम में जुट गई है.
from Videos https://ift.tt/35or3wI
from Videos https://ift.tt/35or3wI
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి