मुफ्त हनीमून ने भिजवाया जेल, कतर में दंपति को 10 साल की सजा

मुफ्त हनीमून के लालच में भारत से कतर गया एक दंपत्ति ड्रग्स तस्करी के आरोप में इस कदर फंसा की, वहां 10 साल की सजा हो गई. फंसाने वाला भी कोई गैर नहीं बल्कि उनकी अपनी बुआ थीं. माणिक चंद जर्दा बताकर एक बैग उन्हें साथ ले जाने को कहा, जिसमें 4 किलो हशीश छुपाकर रखी गई थी. नतीजा 6 जुलाई, 2019 को कतर हवाई अड्डे पर उतरते ही दोनों पकड़े गए लेकिन अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की जांच में जब सच सामने आ गया है, तो एनसीबी दोनों को छुड़ाने की मुहिम में जुट गई है.

from Videos https://ift.tt/35or3wI

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे