देश में 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 48648 नए मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 80,88,851 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 48,648 नए मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटों में 57,386 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 563 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 73,73,375 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,21,090 लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या 6 लाख से नीचे है. यह संख्या 22 अगस्त के बाद पहली बार 7 लाख से नीचे आई थी. इस समय देश में 5,94,386 एक्टिव केस हैं.
from Videos https://ift.tt/3mvkEXi
from Videos https://ift.tt/3mvkEXi
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి