जम्मू-कश्मीर : कुलगाम में 3 BJP कार्यकर्ताओं की हत्या
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के एक गांव में आतंकियों द्वारा तीन बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई है. यह जानकारी स्थानीय पुलिस ने दी. पुलिस ने एक बयान में कहा, "लगभग 8 बजकर 20 मिनट पर, कुलगाम पुलिस को वाईके पोरा गांव में एक आतंकवादी घटना के बारे में सूचना मिली, जहां आतंकवादियों ने तीन भाजपा कार्यकर्ताओं पर गोलीबारी की. हमले के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पहुंचे. उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.''
from Videos https://ift.tt/3kHGeaN
from Videos https://ift.tt/3kHGeaN
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి