जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 बहाल नहीं होगा : रविशंकर प्रसाद
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की रिहाई के बाद राज्य में अनुच्छेद 370 के मुद्दे ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया था. मुफ्ती ने एक ऑडियो मैसेज जारी करते हुए कहा था कि वह अपना हक वापस लेकर रहेंगी. कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने साफ कर दिया है कि जम्मू-कश्मीर में अब आर्टिकल 370 किसी भी सूरत में बहाल नहीं होगा. जम्मू-कश्मीर भारत का अविभाज्य अंग है. आर्टिकल 370 को हटाने का फैसला बिल्कुल संवैधानिक प्रक्रिया के अंतर्गत लिया गया है.
from Videos https://ift.tt/3mk9mVN
from Videos https://ift.tt/3mk9mVN
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి