BJP के साथ की वजह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं : चिराग पासवान

लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने NDTV से बातचीत में कहा, 'इससे ज्यादा गर्व और सम्मान की बात और क्या हो सकती है कि प्रधानमंत्री 2020 विधानसभा चुनाव में पहली बार बिहार आते हैं और पिताजी को याद करते हैं, उनको श्रद्धांजलि देते हैं. एक पुत्र होने के नाते निश्चित रूप से मेरे लिए एक भावुक क्षण था. जिन शब्दों का उन्होंने प्रयोग किया, उन्होंने कहा कि अंतिम सांस तक वह उनके साथ थे, तो मेरे लिए वो भावुक लम्हा था, मैं भी चाहता हूं कि मैं भी अंतिम सांस तक ऐसे ही प्रधानमंत्री और उनके विचारों के साथ खड़ा रहूं.' चिराग ने आगे कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी और उनके विकास के मुद्दों के साथ हमेशा थे और हैं. वह पीएम की वजह से ही बीजेपी के साथ हैं.

from Videos https://ift.tt/3owLeBs

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे