रामविलास पासवान का श्राद्ध : राजनीतिक प्रतिद्वंदी नीतीश, तेजस्वी और चिराग साथ-साथ

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आज लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के संस्थापक व पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान (Ramvilas Paswan) के श्राद्ध में पहुंचे. उन्होंने पासवान के निवास पर पहुंचकर उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने रामविलास पासवान के बेटे और लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) से मुलाकात की. नीतीश कुमार रामविलास पासवान के परिजनों से मिले और उन्हें सांत्वना दी.

from Videos https://ift.tt/3ob5UyF

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे